होली मतवाला ( मन से प्रभू का भजन करना )

मन से प्रभू का भजन करना
देखो न दामन मे दाग लग जाये , गन्‍दी डगर न कदम धरना ।।
काल गहे कर्मों का लेखा  , जैसा करे फल वैसा ही देखा
’आर्त’ मगन मन प्रभू गुन गाये , भव से तरन का जतन करना  ।।

‘आर्त’ दुखी की सेवा किये जा, धरम करम की राह चले जा
देखो न जीवन वृथा बीत जाये , जग में भला ही करम करना  ।।
अंजनि लला के चरण मन लाओ, पडि कुसंग न अपयश कमाओ 
हनुमत चरित सुनत मन हरषे , दुइनो नयन नेह जल बरसे
देखो न दुनिया तुम्‍हे गरियाये , दुष्‍कर्मों से शरम करना  ।।
भवदीय: - आनन्‍द: 


Post a Comment

और नया पुराने