दोस्‍तों पिछले कुछ दिनों से ब्‍लागजगत पर संस्‍कृत की कक्ष्‍याओं का आयोजन किया जा रहा है जहाँ आप सब आसानी से संस्‍कृत बोलना और लिखना सीख सकते हैं । अब तक ब्‍लागवाणी था जो आपको इन कक्ष्‍याओं तक आसानी से पहुँचा देता था पर ब्‍लागवाणी के चले जाने के बाद इन कक्ष्‍याओं का लाभ बहुत सीमित लोगों को मिल पाता था । किन्‍तु हमारीवाणी के आ जाने से अब वह कमी पूरी हो गयी है । अब आप आसानी से इन कक्ष्‍याओं तक पहुँच सकेंगे ।

यहॉं मैं पूर्वतन पाठ्य बिन्‍दु‍ओं का लिंक दे रहा हूँ जिसपर बलाघात करके आप इन कक्ष्‍याओं का लाभ ले सकेंगे ।

संस्कृतप्रशिक्षणकक्ष्‍या- प्रथम: अभ्‍यास: ।।

 
।। संस्‍कृत-प्रशिक्षणकक्ष्‍या - द्वितीयः अभ्‍यास: ।।

संस्‍कृतप्रशिक्षणकक्ष्‍या - तृतीय: अभ्‍यास:


शब्‍दकोष:


संस्‍कृतप्रशिक्षणकक्ष्‍या - चतुर्थ अध्‍याय:।।


संस्‍कृतप्रशिक्षणकक्ष्‍या - पंचम: अभ्‍यास:

पंचम अभ्‍यास से पाठ्यक्रम विशिष्‍ट होंगे अत: शीघ्र संस्कृत सीखने के लिये पंचम अभ्‍यास से पूरे मनोयोग से पठन व लेखन प्रारम्‍भ करें ।
धन्‍यवाद

3 टिप्पणियाँ

  1. संस्कृत सीखने के लिए अच्छे links दिए है आपने, इसके लिए साधुवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. संस्कृत सीखने के लिए अच्छे links दिए है आपने, इसके लिए साधुवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. हमारीवाणी का लोगो अपने ब्लाग पर लगाकर अपनी पोस्ट हमारीवाणी पर तुरंत प्रदर्शित करें

    हमारीवाणी एक निश्चित समय के अंतराल पर ब्लाग की फीड के द्वारा पुरानी पोस्ट का नवीनीकरण तथा नई पोस्ट प्रदर्शित करता रहता है. परन्तु इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है. हमारीवाणी में आपका ब्लाग शामिल है तो आप स्वयं हमारीवाणी पर अपनी ब्लागपोस्ट तुरन्त प्रदर्शित कर सकते हैं.

    इसके लिये आपको नीचे दिए गए लिंक पर जा कर दिया गया कोड अपने ब्लॉग पर लगाना होगा. इसके उपरांत आपके ब्लॉग पर हमारीवाणी का लोगो दिखाई देने लगेगा, जैसे ही आप लोगो पर चटका (click) लगाएंगे, वैसे ही आपके ब्लॉग की फीड हमारीवाणी पर अपडेट हो जाएगी.


    कोड के लिए यंहा क्लिक करे

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने